अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा सीओ यातायात, समस्त थाना प्रभारियों/यातायात निरीक्षक /इंटरसेप्टर प्रभारी/ सड़क सुरक्षा जागरूकता माह अभियान के तहत जनमानस को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।
दी यह जानकारी
इसी क्रम में आज दिनांक 4/2/2025 को पुलिस टीम द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण के लिये सनवाल आई केयर सेंटर के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया,जिसमें चिकित्सकीय टीम द्वारा वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया गया। साथ ही वाहन चालकों को डीएल निरस्तीकरण संबंधी मामलों एवं मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रशमन शुल्क की जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराने व यातायात नियमों, उत्तराखण्ड पुलिस एप व ट्रैफिक आई आदि के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया।