अल्मोड़ा: सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक, डीएम ने दिए यह जरूरी निर्देश


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज गुरूवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक आयोजित हुई।

दिए यह जरूरी निर्देश

जिसमें कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम विनीत तोमर ने जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने कमर्शियल हेवी वाहनों की रैंडमली फिटनेस चेक करने और संयुक्त चेकिंग अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी यात्री वाहनों में आपातकालीन नंबरों को अनिवार्य रूप से चस्पा करने, संभावित दुर्घटना की स्थिति में सड़कों पर एंबुलेसो की सही संरचना और अनुरक्षण करने, एंबुलेंस की जीपीएस ट्रैकिंग को मॉनिटर करने, सड़कों एवं फुटपाथों पर अतिक्रमण को रोकने और हटाने के लिए चालानी कार्रवाई करने, भार वाहक वाहनों में ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग, नशे की हालात में वाहन चलाना एवं वाहन संचालन करते समय चालक के द्वारा मोबाईल पर बात करने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

रहें मौजूद

बैठक में डीएम विनीत तोमर ने बैठक में एसएसपी देवेंद्र पींचा, संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. गुरुदेव सिंह, अनिता चंद्र, सीएमओ डॉ. आरसी पंत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।