अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। पिथौरागढ़ से दिल्ली जा रही रोडवेज की बस के चालक और परिचालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।
जाने पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को रोडवेज की बस (यूके 07 पीए 3146) पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट से 35 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई। अल्मोड़ा के सेराघाट से दोपहर दो बजे के करीब बस में सात-आठ यात्री बस में सवार हुए। इस संबंध में पीड़ित परिचालक गिरीश पाठक, निवासी दशौली, बेरीनाग ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि टिकट को लेकर बस में सवार मंगलता जा रहे राजेश कुमार ने उसके साथ बहस और गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके साथी डुंगरलेख निवासी अक्षय कुमार, बलवंत राम, कसाणबैंड निवासी राकेश कुमार मारपीट कर दी। बीच बचाव में आए चालक इंद्र सिंह निवासी गणाई, गंगोलीहाट को भी खूब पीटा। जिस पर उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। बस में सवार यात्रियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया और पुलिस को सूचना दी।
केस दर्ज
जिसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही किसी तरह पांच घंटे बाद दूसरे चालक की व्यवस्था कर बस को रवाना किया गया। पीड़ित परिचालक की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आगे की जांच की जा रही है।