अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के एडवोकेट कवींद्र पंत ने बताया कि विगत वर्ष से उनके द्वारा विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन प्रेषित किए गए थे, लेकिन जनसमस्याओं का समाधान नहीं होने पर उनके द्वारा आर टी आई लगाई गई।

लोनिवि ने कहीं यह बात
जिस पर लोनिवि द्वारा जवाब दिया जा रहा है कि रानीधारा रोड के सुधारीकरण, कलेक्ट्रेट रोड के चौड़ीकरण के लिए व न्यायालय परिसर के पास यात्री प्रतीक्षालय निर्माण के लिए अब आगणन भेजा जाएगा। जबकि इन विकास कार्यों के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है। इनमें से कलेक्ट्रेट रोड का चौड़ीकरण मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत है। वहीं रानीधारा रोड के सुधारीकरण का भूमिपूजन जनवरी 2022 में ही कर दिया गया था।
कहीं यह बात
उन्होंने कहा कि सरकार की विकास कार्यों व जनसरोकारों के प्रति इसी उदासीनता और लापरवाह रवैए के कारण ही इस बार जनता भी चुनाव में उदासीन रही और तमाम प्रयास के बाद भी मतदान प्रतिशत घट गया।