अल्मोड़ा: एस.एस.जे. परिसर में प्रवेश शुल्क जमा करने में ऑनलाइन माध्यम नहीं हो रहा कारगर, छात्रसंघ ने जल्द समस्या दूर करने की उठाई मांग

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। एसएसजे परिसर में छात्रों की समस्या दूर करने को शुरू की गई ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा व्यवस्था कारगर साबित नहीं हो पा रही है। ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करने में पोर्टल दिक्कत कर रहा है। छात्रसंघ ने जल्द समस्या दूर करने की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

तकनीकी में खराबी आने से ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश शुल्क नहीं हो पा रहे हैं जमा

परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट से मिले छात्रसंघ पदाधिकारियों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन दिनों परिसर में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। छात्र विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश ले रहे हैं। बीते दिनों प्रवेश शुल्क जमा करने के लिए ऑफलाइन की बजाए ऑनलाइन माध्यम शुरू किया गया। हालांकि ऑनलाइन माध्मय से छात्रों को काफी हद तक बेहतर सुविधा मिलेगी। लेकिन पोर्टल में कुछ तकनीकी खामी आने से ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश शुल्क जमा नहीं हो पा रहे हैं। कई छात्रों के शुल्क जमा नहीं हो पाए हैं। छात्रों ने शुल्क जमा करने में पोर्टल की खामी दूर करने की मांग की। कहा कि जल्द समस्या दूर की जाए। जिससे छात्र आसानी से प्रवेश ले सकें।

उपस्थित रहे

मांग करने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज सिंह कार्की, सांस्कृतिक सचिव नितिन रावत, हर्षित दुर्गापाल, लोकेश सुप्याल, गौरव सतवाल, दीपेश कांडपाल, अमित बिष्ट, बाल विक्रम सिंह रावत, नितिन आदि उपस्थित रहे।