अल्मोड़ा दुखद: कलेक्ट्रेट के समीप पानी के खुले टैंक में डूबा नौ वर्षीय बच्चा, मौत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के कलेक्ट्रेट के समीप पानी के टैंक में एक बच्चा डूब गया। जिसमें बच्चे की मौत हो गई।

परिवार में मचा कोहराम

मिली जानकारी के अनुसार बाड़ेगांव निवासी 09 वर्षीय मासूम ऋतिक बिष्ट देर शाम घर से लापता था। वहीं बच्चें के परिजन पास ही के एक गांव में मजदूरी करने गए थे। शाम को बच्चें के नहीं मिलने पर उसकी काफी तलाश की गई। जिसके बाद ग्रामीणों को कलेक्ट्रेट के पास पानी के खुले टैंक में बच्चे का शव मिला। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पंहुची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।