अल्मोड़ा: दुःखद खबर..आंगन से गिरे नन्हे बच्चे के गले में धंसी लकड़ी, मौके पर हुई मौत

अल्मोड़ा से एक दुःखद ख़बर सामने आई है,आंगन में खेलते वक्त पैर फिसलने से चार साल का एक बच्चा गिरकर सीधे करीब दस फिट नीचे पड़ी लकड़ी की खूंटे पर जा गिरा। लकड़ी की खूंटा बच्चे के गले पर धंस गया। इससे बच्चे की मौके पर मौत हो गई। घटना से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

खेलते वक्त आंगन से दस फिट नीचे गिरकर लकड़ी की खूंट गर्दन में धंसी:

ग्रामीणों के मुताबिक सल्ट के ग्राम भ्याड़ी के कीडू बाखली तोक निवासी संजय कुमार का चार वर्षीय पुत्र कार्तिक बुधवार सायं अपने घर के आंगन में खेल रहा था। उसी दौरान कार्तिक का पैर अनियंत्रित हो गया, जिससे वह करीब दस फिट नीचे खाई में गिरा, वहां खाई में एक लकड़ी का एक नुकीला खूंटा कार्तिक के गले के आरपार हो गया। इससे आसपास मौजूद लोगों में खलबली मचा गयी। परिजन आनन-फानन में बच्चे को देवायल स्थित अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सल्ट के भ्याड़ी गांव में दर्दनाक घटना से परिजनों में मचा कोहराम:

बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के मुताबिक मृतक के आठ वर्षीय भाई नैतिक के दिल में छेद है, जिसका लंबे समय से उपचार चल रहा है। उसके पिता दिल्ली के एक होटल में नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बच्चे की मौत से मां बिंदारी देवी सुधबुध खो बैठी है।