अल्मोड़ा: वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत हुई सुरक्षा गोष्ठी, वनों को आग से सुरक्षित रखने के बताए उपाय

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के धौलछीना में डूंगरलेकख ग्राम सभा में वन विभाग ने वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।

वन अग्नि से बचने के तरीकों पर की चर्चा

जिसमें वन विभाग के कर्मियों तथा सरपंच द्वारा ग्रामीणों को वनों में आग लगने के कारणों तथा वन अग्नि से बचने के तरीकों पर चर्चा की गई। सिविल एवं सोयम वन प्रभाग कनारीछीना द्वारा डूंगरलेख गांव में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वन दरोगा राजेंद्र पांडे द्वारा लोगों को वनों की आग से होने वाले नुकसान तथा वनों को आग से सुरक्षित रखने के उपाय की जानकारी दी गई‌।

वन्य जीव हमारे लिए बहुमूल्य, करें उनकी रक्षा

सरपंच शैलजा चम्याल ने वनों में आग से होने वाले नुकसान के बारे में ग्रामीणों को बताया तथा कहा कि वन हमारी अमूल्य संपदा है जिसकी रक्षा करना सभी ग्रामीणों का दायित्व है। वन्य जीव हमारे लिए बहुमूल्य हैं। उनकी रक्षा करना हमारा प्रथम दायित्व है।

यह लोग रहें मौजूद

गोष्ठी में वनरक्षक कुलदीप, कृपाल सिंह, देवेंद्र चम्याल, महेश राम, जगत राम, अर्जुन राम, राजेंद्र प्रसाद, जगदीश,  जगत राम, प्रताप राम, देव राम, कविता देवी, संगीता देवी, अनीता देवी समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।