अल्मोड़ा : सागर रावत का उत्तराखंड क्रिकेट अंडर-25 टीम में हुआ चयन

अल्मोड़ा:  अल्मोड़ा के क्रिकेट खिलाड़ी  सागर रावत का उत्तराखंड  अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चयन हुआ है । हैदराबाद में प्रस्तावित बीसीसीआई की अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट में वह राज्य की ओर से  टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ सागर का चयन

सागर मूल रूप से दौलागांव रैलाकोट के निवासी है । उन्होंने बीरशिवा स्कूल अल्मोड़ा से शिक्षा प्राप्त की है । सागर अपने स्कूल टाइम में भी अच्छे खिलाडी रहे हैं । वर्तमान में सागर हल्द्वानी में जीएनजी क्रिकेट एरीना (अकादमी) में प्रशिक्षण ले रहे हैं।उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सागर का चयन राज्य की टीम के लिये हुआ है । इसके बाद से पूरे जिले में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है ।

शुभकामनाएं दी

सागर के चयन पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के अध्यक्ष हरीश मनराल, उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट, सचिव हर्ष गोयल, संयुक्त सचिव धीरज वर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश बिष्ट, लियाकत अली, सदस्य एवं वरिष्ठ खिलाड़ी हिमांशु उपाध्याय, अनिल गोयल, संजय महरा, भरत अधिकारी, मनोज बिष्ट, दीपक महरा, परमवीर महरा, सुमित साह, नवीन किरौला, निशांत मेहता सहित तमाम खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दीं हैं।