अल्मोड़ा: सैनिक सम्मलेन: नवनियुक्त पुलिस जवानों से रुबरु हुए एसएसपी, स्मार्ट पुलिसिंग के सिखाये गुर, दिए यह जरूरी दिशा निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक- 03.04.2024 को देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद को आवंटित नवनियुक्त पुलिस जवानों का पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में सम्मेलन लिया गया।
    
आगामी लोकसभा चुनावों के सम्बन्ध में दिए आवश्यक दिशा–निर्देश

सर्वप्रथम नवनियुक्त पुलिस जवानों का परिचय लिया गया और समस्या पूछी गयी तो किसी के द्वारा कोई समस्या नहीं बतायी गयी और नवीन कानूनों के बारे में जवानों की जानकारी परखी गयी। सभी को मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा – पुलिस एक अनुशासित बल है, हमेशा अनुशासन में रहकर कार्य करें, एक पुलिस जवान को हर प्रकार की परिस्थिति का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। जनता के साथ हमेशा शालीनतापूर्वक व्यवहार करें। हम सब को मिलकर एक टीम की तरह कार्य करना चाहिए जिससे हम अपने टास्क को  सफलतापूर्वक पूर्ण कर सके। इसके अलावा स्मार्ट पुलिसिंग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। आगामी लोकसभा चुनावों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा–निर्देश दिये गये।
      
सम्मेलन में रहें मौजूद

सम्मेलन के दौरान प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, अपर उ0नि0 दामोदर कापड़ी, अपर उ0नि0 नवीन पाठक व 58 नवनियुक्त पुलिस जवान मौजूद रहे।