अल्मोड़ा: सल्ट बस हादसा, बस स्वामी, चालक व परिचालक पर दर्ज हुआ मुकदमा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के सल्ट में हुई बस दुर्घटना मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस की जांच शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को सल्ट के कूपी के पास पौड़ी के गौलीखाल से रामनगर जा रही बस खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने बस स्वामी, चालक व परिचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा किया है। हालांकि हादसे में चालक की मौत हो चुकी है। जबकि वाहन स्वामी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह ओवर लोडिंग माना जा रहा है। वहीं, एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।