अल्मोड़ा: सल्ट विधायक ने बीडीसी सदस्य के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जाने मामला

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधायक महेश जीना ने बीडीसी सदस्य हंसा नेगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

सल्ट विधायक और बीडीसी सदस्य के बीच विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सल्ट विधायक महेश जीना ने पुलिस में तहरीर दी। जिसमें बताया कि बीडीसी सदस्य व एक अज्ञात व्यक्ति लगातार अगल-अलग नंबरों से उन्हें व उनके परिजनों को फोन कर धमका रहा है। बीती रात भी हंसा नेगी ने उन्हें कई फोन किए और गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी। कहा कि गलत तरीके से रिकॉर्डिंग करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे उनकी छवि खराब हो रही है।

जांच कर रही पुलिस

जिसके बाद पुलिस ने हंसा नेगी व एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रहीं हैं।