अल्मोड़ा: समर्थ पोर्टल खुला, ऑनलाइन ही लेना होगा प्रवेश,अब नहीं होंगे ऑफलाइन प्रवेश

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। एसएसजे विवि के विभिन्न संकायों के स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में फिर से ऑनलाइन प्रवेश होंगे। उच्च शिक्षा विभाग के समर्थ पोर्टल को सात दिन के लिए खोला गया है। दो जुलाई को पोर्टल बंद होने के कारण ऑफलाइन प्रवेश की छूट दी गई थी।

सात दिन के लिए खुला स्नातक पंजीकरण समर्थ पोर्टल

बीती दो जुलाई को समर्थ पोर्टल में पंजीकरण बंद होने से कई छात्र प्रवेश लेने से वंचित रह गए थे। इससे छात्रों के सामने एडमिशन की समस्या खड़ी हो गई थी। एसएसजे परिसर समेत अन्य कॉलेजों में पोर्टल फिर से खोलने या ऑफलाइन प्रवेश कराने की मांग उठ रही थी। इस कारण एसएसजे में पिछले दिनों ऑफलाइन प्रवेश करने शुरू कर दिए गए थे, लेकिन अब समर्थ पोर्टल फिर से सात दिनों के लिए खोल दिया गया है। सभी विद्यार्थी समर्थ पोर्टल में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए फिर से पंजीकरण कर सकते हैं।

पोर्टल के शुरू होने के बाद से परिसर में ऑफलाइन प्रवेश बंद

एसएसजे के अधिष्ठाता छात्र परिषद प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने बताया कि पोर्टल के शुरू होने के बाद से परिसर में ऑफलाइन प्रवेश बंद कर दिए गए हैं। सभी विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल में ही पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण की तिथि समाप्त होने के बाद से बची हुई सीटों पर प्रवेश संपन्न कराए जाएंगे।