अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। मौसम में बदलाव हो गया है। तेजी से ठंड में इजाफा हुआ है। आज भी बारिश के आसार जताए गए हैं।
सभी विद्यार्थी सकुशल
वहीं बारिश से सोमेश्वर में प्राथमिक विद्यालय रेत का भवन भर भराकर गिर गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को रोज की तरह ही सुबह नौ बजे प्राथमिक विद्यालय रेत खुला। यहां आठ बच्चे अध्ययनरत है। जब यह घटना हुई। तब पास के दूसरे कमरे में आठ बच्चे पढ़ रहे थे। गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। इस घटना से अभिभावकों में रोष है। उन्होंने शासन-प्रशासन पर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि जल्द विद्यालय भवन ठीक नहीं किया जाता तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।