अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पर्वतीय क्षेत्रों से जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग को लेकर संघर्ष समिति का धरना जारी है।
कहीं यह बात
जिस पर मंगलवार को विभिन्न संगठनों के लोगों ने चौघानपाटा गांधी पार्क में धरना दिया। इस मौके पर समिति के संयोजक व निर्वतमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि बिना पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को समझे प्रदेश की भाजपा सरकार ने 2017 में तुगलकी फरमान से समूचे पर्वतीय क्षेत्रों में डीडीए लागू कर दिया था, जिसका स्थानीय जनता एवं सर्वलदीय संघर्ष समिति लगातार विरोध कर रही है। लेकिन अब तक शासन ने डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी नहीं किया है। जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। कहा कि जब तक डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी नहीं हो जाता संघर्ष समिति धरना प्रदर्शन जारी रखेगी।
रहें मौजूद
जिसमें हेम चंद्र तिवारी, प्रत्येश पांडे, ललित मोहन पंत, हर्ष कनवाल, महेश चंद्र आर्या, प्रताप सिंह सत्याल, जीवन लाल, आनंद बगडवाल, शहाबुद्दीन, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, चंद्रमणि भट्ट, चंद्रशेखर सिंह बनकोटी, हेम चंद्र जोशी समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।