अल्मोड़ा: गौ सेवा न्यास गुरुकुल शोले में हुआ पौधारोपण, लगाएं विभिन्न प्रकार के पौधे

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गौ सेवा न्यास गुरुकुल शोले में आज एसएसजे विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष बी डी एस नेगी के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

उपलब्ध कराएं यह पौधे

इस अवसर पर गौ सेवा न्यास के सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने सभी अतिथियों का गौशाला में स्वागत करते हुए कहा कि पिछले वर्ष लगाये गये पौधों मे से लगभग पचास प्रतिशत पौधे गौशाला की सीमा में सुरक्षित है। इस वर्ष भी लगभग एक हजार पौधे गौशाला मे लगाये गये है, जबकि दस हजार पौधो से अधिक पौधे गौ कृपा महिला पौधालय ने विभिन्न  संस्थाओं को उपलब्ध कराये है। उन्होंने कहा कि गौशाला ना केवल अपनी सीमा मे अपितु अन्य लोगों को भी बांज, परिजात  उतीस , रीठा, शहतूत व क्वैराल, बितरैण , देवदार , माल्टा , नींबू आदि विविध प्रकार के वन्य व फलों के पौधे जरूरत मन्द लोगो को उपलब्ध करा चुकी है। नर्सरी मे अभी भी कई प्रजाति के पौधे मौजूद है।

रहें मौजूद

इसमें डे केयर व पैन्सनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेम जोशी, डाॅ मोहन  वर्मा, गोविन्द बल्लभ जोशी, नरेन्द्र कुमार पाण्ड़े आदि मौजूद रहे।