अल्मोड़ा: विभिन्न लाभप्रद विषयों की जानकारी से रूबरू हुए स्कूली बच्चे

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान जारी है।

किया जागरूक

इसी क्रम में दिनांक 14.07.2025 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम महिला हेड कानि0 भगवती पाल व होमगार्ड उषा पाण्डेय द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सोमेश्वर में जागरुकता अभियान चलाया गया। यहां उपस्थित छात्राओं व स्कूल स्टॉफ को साइबर फ्रॉड व नशा मुक्त भारत के तहत नशा के दुष्परिणामों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसके साथ ही बाल विवाह, महिला अपराध, यातायात के नियम, विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर जैसे- डायल 112 , साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।