अल्मोड़ा: पीएमश्री राइका हवालबाग में लगी विज्ञान प्रदर्शनी, बाल वैज्ञानिकों ने बनाएं मॉडल, विजेताओं को किया पुरस्कृत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल बुधवार को पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में पीएम श्री योजना के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

यह रहें विजेता

यह प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दो वर्गों में आयोजित की गयी। इस अवसर पर बोलते हुए संजय पांडे ने कहा कि बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडल और प्रोटोटाइप  को देखने से सभी बच्चों की विज्ञान विषय में रुचि जाग्रत होगी और वे भविष्य में वैज्ञानिक, इंजीनियर और डॉक्टर बन सकेंगे। जूनियर वर्ग में पल्लवी जोशी प्रथम, प्राची नेगी  द्वितीय व आँचल आर्या तृतीय स्थान पर रहे और सीनियर वर्ग में जया बिष्ट प्रथम, कल्पना बिष्ट द्वितीय और  काजल बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर और सीनियर प्रत्येक वर्ग में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को रुपये 1000, 750  व  500 नक़द प्रदान किए गए।

रहें उपस्थित

इस अवसर पर मधन सिंह, टीडी भट्ट, प्रदीप सलाल,धन  सिंह धौनी, हिमांती टम्टा,राकेश कुमार,रेखा आर्या,प्रीति लोहनी आदि उपस्थित रहें।