अल्मोड़ा: रा०इ०का० भगतोला अल्मोड़ा द्वारा द्वितीय चरण की डिजिटल क्विज प्रतियोगिता आयोजित, टीम ई रही प्रतियोगिता में अव्वल

आज दि० 13.05.2023 को मानक क्लब एस०एम०एस०एन० रा०इ०का० भगतोला अल्मोड़ा द्वारा द्वितीय चरण की डिजिटल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मानक क्लब के कुल 20 सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिन्हें 4-4 सदस्यों की 5 टीम में विभक्त किया गया।

क्विज प्रतियोगिता का प्रारूप विद्यालय के विज्ञान शिक्षक  विमलेश राहुल द्वारा डिज़ाइन किया गया

इस डिजिटल क्विज प्रतियोगिता का प्रारूप विद्यालय के विज्ञान शिक्षक  विमलेश, राहुल द्वारा डिज़ाइन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि शैलेश मटियानी पुरूस्कार प्राप्त  सुरेश चन्द्र पाठक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रा०इ०का० चौरा, हवालबाग, विशिष्ट अतिथि हरि सिंह भाकुनी, भारतीय मानक ब्यूरो के परामर्शदाता डा० कपिल नयाल प्रवक्ता रा०इ०का० हवालबाग व अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल कुमार जोशी द्वारा की गयी ।

टीम ई रही प्रथम

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीम ई रही। जिसके छात्र गौरव, रविन्द्र, राहुल व योगेश जिन्हें 1000 रू0 का नकद पुरूस्कार दिया गया । द्वितीय स्थान टीम ए पूजा, रितिका, निशा व अंकिता जिन्हें 750 रू0 का नकद पुरूस्कार  दिया गया। वहीं  तृतीय स्थान टीम बी निकिता, भूमिका, मीनाक्षी व अवंतिका जिन्हें 500 रू0 का नकद पुरूस्कार दिया गया व सांत्वना पुरूस्कार 250रू0 टीम डी अर्पित, ईश्वर, कमलेश व नितिन रहे।

विशेष सहयोग दिया

कार्यक्रम का संचालन मानक क्लब के मेंटर डा० दीपेश कुमार टम्टा द्वारा किया गया। राकेश मिश्रा, नीमा बोरा,संजय वर्मा एवं  विमलेश राहुल द्वारा विशेष सहयोग दिया गया।