अल्मोड़ा: जी.आई.सी में द्वितीय चरण की प्रतियोगिताओं का आयोजन, सी०एम० मेमोरियल के विद्यार्थियों ने भी किया प्रतिभाग, हुए सम्मानित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 4/5/2025 को राम कृष्ण कुटीर के द्वारा जी.आई.सी में द्वितीय चरण की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

स्कूली बच्चे हुए सम्मानित

जिसमें सी०एम० मेमोरियल के प्रज्ञा डालाकोटी, पूर्णिमा चम्याल ,योगिता तिवारी ,सृष्टि शाह ,दीक्षित बोरा ,मनीष बगड़वाल ,आयन राणा के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। जिसमें बच्चों को सर्टिफिकेट व स्वामी विवेकानंद की पुस्तक से सम्मानित किया गया।

दी शुभकामनाएं

जिस पर सी०एम० मेमोरियल की प्रबंधक लता डंगवाल, प्रिंसिपल गीता डालाकोटी, समन्वयक रश्मि जोशी व समस्त विद्यालय परिवार की तरफ से बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की व उन्हें बधाई दी गई। इस मौके पर सी0एम0 मेमोरियल स्कूल के अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोपाल सिंह चम्याल ने भी अपना हर्ष व्यक्त किया और उनके अभिभावकों को और गुरुजनों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।