जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने गुरुवार को औषधि निरीक्षक और खाद्य सुरक्षा अधिकारी की बैठक ली। उन्होंने एक्सपायरी सामान बचने वाले व्यापारियों पर कड़ी कार्रवाई करने और बिक्री रोकने के लिए लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए।
दूरस्थ इलाकों में जागरूकता के अभाव में एक्सपायरी सामान बिकने की संभावना रहती हैं
सचिव मिश्रा ने कहा कि खासकर दूरस्थ इलाकों में जागरूकता के अभाव में एक्सपायरी सामान बिकने की संभावना रहती हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जाएं। कहा कि सामान बचने पर पकड़े जाने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बकायदा इसके लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाए। ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से सूचना दे सके। इधर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण में चार दुकानों से एक्सपायर सामान बरामद हुआ है, जिनको नोटिस जारी किया गया है।
दवाओं के लिए निर्धारित बॉक्स मिला
औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि उनकी टीम ने 10 दुकानों से नमूने लिये गए हैं। दुकानों पर एक्सपायरी दवाओं के लिए निर्धारित बॉक्स मिला।