अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले के दो युवकों ऋतिक राज और बलवंत दानू का भोपाल मध्य-प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
दो खिलाड़ियों का चयन-
प्रतियोगिता 6 से 17 अप्रैल तक आयोजित होगी। इसके लिए दोनों खिलाड़ी रवाना हो गये है। नगर के राजपुरा निवासी ऋतिक राज पूर्व में भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके है। वहीं खत्याड़ी निवासी बलवंत दानू भी कई प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके है।
खेल प्रेमियों ने जताई खुशी-
दोनों खिलाड़ियों के चयन पर यहां खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। खिलाड़ियों के चयन पर पंकज टम्टा, अजीत कार्की, दीपक वर्मा, हरीश कनवाल, किशन लाल, सभासद सचिन आर्या, कामेश कुमार, शुभम कांडपाल, गणेश शाही, गोकुल शाही, कुंदन कनवाल, राजेंद्र कनवाल, लियाकत अली खान, भैरव गोस्वामी समेत कई खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।