अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज के लिए नौ डॉक्टरों का चयन, शासन स्तर से कार्रवाई के बाद जल्द दे दी जाएगी तैनाती

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। मेडिकल कॉलेज को जल्द नौ नए डॉक्टर मिलेंगे। देहरादून में हुए साक्षात्कार में डॉक्टरों का चयन कर लिया गया है। शासन स्तर से कार्रवाई के बाद जल्द तैनाती दे दी जाएगी।

ओटी का शुभारंभ होने के बाद भी संचालन ठप

तीन जिलों की लाइफ लाइन अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज लम्बे समय से फैकल्टी की कमी से जूझ रहा है। कॉलेज में इस समय डॉक्टरों के 38 पद रिक्त चल रहे हैं। कई विभागों में फैकल्टी नहीं होने से मरीजों के उपचार और डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि लोगों को ब्लड बैंक तक की सुविधा नहीं मिल पा रही है। ओटी का शुभारंभ होने के बाद भी संचालन ठप है। रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से उधार की व्यवस्था से काम चलाना पड़ रहा है।

शासन स्तर की कार्रवाई के बाद डॉक्टरों को दी जाएगी तैनाती

इसके बाद हरकत में आए स्वास्थ्य महकमे ने साक्षात्कार का निर्णय लिया था। मंगलवार को दून में हुए साक्षात्कार में नौ डॉक्टरों को चयनित किया गया है। शासन स्तर की कार्रवाई के बाद तैनाती दे दी जाएगी।