अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 30 जून 2024 को हरेला’ संस्कृति का दर्यावरणीय आयाम विषय पर ग्रीन हिल्स इस्ट एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति संयुक्त तत्वाधान में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन चिन्तन सभागार वन विभाग अल्मोड़ा में किया गया।
पर्यावरण संरक्षण पर रखे विचार
इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर हुआ। जो डॉ० के द्वारा किया गया। निदेशक ग्रीन हिल्स ट्रस्ऊ द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा सभा के मध्य रखी गई। इस मौके पर डाॅ. वसुधा पंत ने हरेला पर्व को वृक्षारोपण का आधार मानते हुए पर्यावरण सुरक्षा के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक इस अभियान के सक्रिय भागीदारी और संरक्षण के साथ प्रसारित किया गया। इस मौके पर अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे।
व्यक्त किए विचार
इस अवसर पर डा० जे० सी० दुर्गापाल, रंजीता वर्मा, लता पाण्डेय, कमल विष्ट, जशोदसिंह बिष्ट, रूप सिंह, भूपेन्द्र वल्दिया, तारा चन्द्र साह, भूषण मनोहर सिंह. आनन्द सिंर बगडवाल, लीला बोरा, राजू कांडपाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।