अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत गोष्ठी का आयोजन किया गया।
होटलों के किचन में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश
जिस पर दिनांक 23.10.2024 को तहसील सभागार स्याल्दे में तहसीलदार स्याल्दे व थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत द्वारा व्यापार मंडल से संबंधित पदाधिकारी व व्यापारियों व ग्राम प्रधान, बीडीसी मेम्बरों व सीएलजी०,अन्य गणमान्य लोगों के साथ गोष्ठी की गई और त्योहारों के मध्य नजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए की सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न किया जाए पटाखा बाजार को बाजार से अन्यत्र लगाया जाए व जिन होटल ,जूस कॉर्नर, चाय की दुकान में कार्यरत कर्मचारियों का शत्- प्रतिशत सत्यापन कराया जाए। साथ ही दीपावली त्योहार के मध्य नजर व्यापारियों से सहयोग की अपील की गई।