अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना परिसर में कल शनिवार को गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
गोष्ठी का विषय सोबन सिंह जीना कृतित्व व व्यक्तित्व
मिली जानकारी के अनुसार कल शनिवार को सोबन सिंह जीना जयंती के पूर्व दिवस पर गोष्ठी होगी। इस गोष्ठी का विषय सोबन सिंह जीना कृतित्व व व्यक्तित्व रहेगा। इस संबंध में एसएसजे परिसर के निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि गोष्ठी परिसर के गणित विभाग सभागार में एक बजे से शुरू होगी।