अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में उत्तराखंड लोक वाहिनी की बीते कल शुक्रवार को एक बैठक संपन्न हुई।
डाॅ.शमशेर सिंह बिष्ट की जयंती के संबंध में विचार विमर्श
इस बैठक में आगामी 4 फरवरी को होने वाले डाॅ.शमशेर सिंह बिष्ट की जयंती पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शमशेर स्मृति समारोह समिति की ओर से 4 फरवरी को एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उत्तराखंड में वर्तमान में लोक परिदृश्य ,भू -कानून तथा मूल निवास के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा। इस संगोष्ठी में राज्य के विविध विषयों पर विचार विमर्श के साथ ही डाॅ.शमशेर सिंह बिष्ट के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर भी प्रकाश डाला जाएगा।
डॉ सुधीर वर्मा के निधन पर जताया शोक
बैठक में उत्तर प्रदेश के पूर्व लोकायुक्त डॉ सुधीर वर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्ति की गई तथा उनके निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। डॉ सुधीर वर्मा इलाहाबाद उच्च न्यायालय तथा लखनऊ उच्च न्यायालय की पीठ में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत रहे सेवानिवृत होने के बाद प्रतिवर्ष अल्मोड़ा में वह चिकित्सकों को डॉक्टर गजेंद्र थापा की स्मृति में पुरस्कृत करते रहे।
यह लोग रहें शामिल
इस बैठक में वाहिनी के वरिष्ठ नेता जगत रौतेला, जंगबहादुर थापा ,रेवती बिष्ट , पूरन चंद्र तिवारी,बिशन दत्त जोशी ,अजयमित्र सिंह बिष्ट, दयाकृष्ण कांडपाल,अजय मेहता आदि शामिल रहे।
संगोष्ठी में आने की अपील
इस बैठक के माध्यम से लोगों से निवेदन किया गया की डाॅ. शमशेर सिंह बिष्ट की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी में 4 फरवरी,रविवार- दोपहर 2:30 बजे से शिवाय होटल ,अल्मोड़ा में वह अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।