अल्मोड़ा: रेस्टोरेंट संचालक का शव मिलने से फैली सनसनी

अल्मोड़ा: आज सुबह पातलीबगड़ क्षेत्र के व्यक्ति का शव घुरसों मार्ग में  मिलने से हड़कंप मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की  जाँच शुरू कर दी है ।

कालीमठ के सामने रेस्टोरेंट चलाता था मृतक

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अल्मोड़ा के  घुरसों  लिंक मार्ग पर आज सुबह एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला । इसकी सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद चौकी प्रभारी एनटीडी एसआई बिशन लाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाई । जिस पर व्यक्ति की पहचान पातलीबगड़ के गाँव बेह निवासी महेंद्र  सिंह भाकुनी पुत्र स्व०जगत सिंह भाकुनी के रूप में हुई है ।मृतक नगर के जाखनदेवी मोहल्ले में किराए के कमरे में रहता था। पुलिस के अनुसार मृतक कालीमठ के सामने रेस्टोरेंट चलाता है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है ।