अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के भ्रमण पर कल 20 सितंबर को उपाध्यक्ष सेतु आयोग राजशेखर जोशी आ रहें हैं।
कल का कार्यक्रम
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में सीडीओ दिवेश शाशनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उपाध्यक्ष सेतु आयोग राजशेखर जोशी जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं। उनकी अध्यक्षता में कल 20 सितम्बर को जिले के विभागीय कार्ययोजनाओं के महत्वपूर्ण बिंदुओं, विशेष प्रोजेक्ट, विकास योजनाओं की समीक्षा, एसडीजी समीक्षा, चुनौतियों व नवाचार के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक होगी। इसके अलावा प्रोजेक्ट व योजनाओं का भौतिक निरीक्षण भी करेंगे। साथ ही उनका विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का भ्रमण भी होगा।