अल्मोड़ा-श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम से संचालित श्री कल्याणिका वेद वेदांग संस्कृत विद्यापीठ कनरा डोल अल्मोड़ा का सप्तम वार्षिक उत्सव भव्यता के साथ मनाया गया। यह वार्षिक उत्सव कार्यक्रम दो दिवसीय चला ।
बच्चो को सम्मानित किया गया
18 जून को क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यापीठ एवं आसपास के क्षेत्र के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ खेलों में प्रतिभाग किया। खेल में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले एवं विद्यालय में वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा में प्रथम,द्वितीय एवं विद्यापीठ में अनुशासन, साफ सफाई,अधिक उपस्थिति वाले बच्चों को 19 जून को सम्मानित किया गया। बाबा कल्याणदास महाराज की अध्यक्षता में एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के बी सुब्बारायडू मुख्य अतिथि रहे।
इनको मिला स्थान
विद्यालय में उपस्थिति में अंकित मेलकानी,मोहित मेलकानी तथा आयूष पाण्डेय प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान में रहे। स्वच्छता में कमल गौड़,अनुशासन में धर्मराज भण्डारी, कक्षा नौ से बारह में अमित पाण्डेय 81.6 %,आशीष पन्त 80%,दीपक तिवारी 78.5% अंकों के साथ प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान में रहे।कक्षा 6 से 8 में अभिषेक 75%,तरूण भट्ट 69.5%,अमित 69.2% अंकों के साथ प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान में रहे।
कार्यक्रम में महन्त भरतदास एवं आश्रम के बलराम मुनि ने भी आधुनिक युग में संस्कृत शिक्षा एवं सदाचार की आवश्यकता के बारे में स्पष्ट किया ।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विवेकानंद एवं राजकमल पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सदानन्द ने सभी का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में आश्रम के अनन्य भक्त डमरूधर अग्रवाल, लक्ष्मी निवास सारड़ा,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल,तारा चन्द्र जोशी आदि उपस्थित रहे ।