अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। दिव्यांगजनों के अधिकारों तथा उनसे संबंधित योजनाओं का लाभ दिव्यांगजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से नगर के विकास भवन में बैठक का सफल आयोजन किया गया। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में दिव्यांगजनों को कई योजनाओं का लाभ दिलाने और उनके लिए कई गतिविधियों को विकसित करने पर चर्चा की गई।।
दिव्यांगों को प्रमाणपत्र जारी कर पेंशन का लाभ दिलाने की कही बात
अध्यक्षता करते हुए सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने दिव्यांगों का गंभीरता से चिह्नीकरण करने के निर्देश दिए। आयोजित बैठक के दौरान सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने समाज कल्याण अधिकारी को दिव्यांगों से संबंधित कई गतिविधियों के संचालन और उनके ठहरने के लिए समिति बनाकर एक या दो कमरे के भवन का चयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और नियमों में सरलीकरण के लिए समिति के सदस्यों के सुझाव भी लिए जाएंगे। उन्होंने दिव्यांगों को प्रमाणपत्र जारी कर पेंशन का लाभ दिलाने की बात कही।
मौजूद रहे
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी, जेसी दुर्गापाल, चंद्रमणि भट्ट आदि मौजूद रहे।