अल्मोड़ा: हर्षोल्लास के साथ मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व, रंगारंग कार्यक्रमों में बच्चों व कलाकारों की प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल 26 अगस्त को धूमधाम के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस मौके पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा के मैदान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।

रहें मुख्य अतिथि

देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सभी अतिथियों का कार्यक्रम में स्वागत किया गया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ जिला न्यायाधीश अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष बीजेपी रमेश बहुगुणा, निवर्तमान नगरपालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा,अपर जिला न्यायाधीश रमेश सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा दया राम, सेवानिवृत अपर पुलिस अधीक्षक प्रेम सिंह सांगा, शंकर दत्त भट्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
   
रगारंग कार्यक्रमों का आयोजन
       
पुलिस अधि0/कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार के नन्हे- मुन्ने बाल कलाकारों सहित अन्य कलाकारों द्वारा कुमाऊनी, गढ़वाली एवं अन्य लोकनृत्य, भजन, नाटक, हास्य कलाकारों द्वारा अपनी- अपनी प्रतिभा का शानदार प्रस्तुतिकरण कर उपस्थित सभी दर्शकों का मनमोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रीकृष्ण संग राधा का मोर नृत्य व श्री कृष्ण राधा संग गोपियो की फूलों की होली आर्कषण का केन्द्र रही।

आकर्षक झांकियों ने मोहा मन
        
अल्मोड़ा पुलिस के सभी थानों,फायर स्टेशन,पुलिस दूरसंचार,यातायात शाखा द्वारा आकर्षक झांकियाँ बनाई गई थी। निर्णायक मण्डल  (उर्मिला सिंह पींचा धर्मपत्नी एसएसपी अल्मोड़ा मंजू रानी धर्मपत्नी अपर जिला न्यायाधीश अल्मोड़ा, उपनिरीक्षक कुमकुम धानिक) द्वारा झाकियों का निरीक्षण किया गया। सभी झांकियाँ एक से बढ़कर एक थी। निर्णायक मण्डल को प्रथम,द्वितीय,तृतीय का चयन करने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी।

प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों का विवरण

1. प्रथम स्थान- थाना धौलछीना और सोमश्वर की झांकी
2. द्वितीय स्थान- यातायात पुलिस अल्मोड़ा की झांकी
3. तृतीय स्थान- कोतवाली रानीखेत व थाना भतरौजखान की झांकी

धूमधाम से मनाया जन्मोत्सव
  
सुप्रसिद्ध लोकगायक जितेन्द्र तोमक्याल ने अपनी सुरीली आवाज में गाने गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी दर्शको द्वारा तालियों से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया। वहीं रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर पुलिस लाईन परिसर में स्थित मंदिर में बनी सुंदर झांकी के दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुए धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया।
  
रहें मौजूद

श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल अल्मोड़ा सुशील साह, होटल एसोशिएशन अध्यक्ष अल्मोड़ाअरुण वर्मा, सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह कुंवर, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज,  निरीक्षक  जगदीश चन्द्र देऊपा, निरीक्षक यातायात राजेंद्र सिंह रावत, यातायात निरीक्षक दरबान सिंह मेहता सहित पुलिस के अधि0/कर्म0 गण/ पुलिस परिवार व अल्मोड़ा की जनता मौजूद रही।