अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। टैक्सी यूनियन अल्मोड़ा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नगर पालिका द्वारा शटल सेवा चलाई गई। जिसमें टैक्सी यूनियन द्वारा डीएम को बीते दिन प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें डीएम द्वारा आश्वस्त किया गया था कि दो तीन दिन में इसका समाधान कर दिया जाएगा। लेकिन तीन दिन बाद भी इस विषय पर कोई समाधान नहीं हो पाया। जिससे टैक्सी चालकों पर आर्थिक संकट गहराते जा रहा है।
मांग पूरी नहीं होने टैक्सी चालक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे
जिसके कारण 13 अगस्त को टैक्सी मालिक चालकों कि एक बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक समस्त मालिक चालक 16 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन कि होगी।