अल्मोड़ा: SICJAA की 10 और 11 मई को SIC जयंती परिसर में होगी मीटिंग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जैंती के सर्वोदय इंटर कॉलेज जयंती अल्युमनाइ एसोसिएशन (SICJAA) और एसआईसी जयंती के गुरुवृंद, छात्रों के अभिभावकों, क्षेत्र के गणमान्य महानुभावों आदि के बीच 10-11 मई 2024 को  मीटिंग आयोजित होने वाली है।

विद्यालय के जीर्णोद्धार और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए SICJAA का गठन

जिसमें बताया है कि हमारे विद्यालय सर्वोदय इंटर कॉलेज जयंती की जर्जर हालत से व्यथित होकर और इस संबंध में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए, एसआईसी के पूर्व छात्रों ने विद्यालय के जीर्णोद्धार और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए SICJAA का गठन किया है। SICJAA और उसकी कार्यकारणी अपने इस जन कल्याणकारी उद्देश्य, विशेषकर विद्यालय के गौरव को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है। विद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए बहुत बड़ी धन राशि की आवश्यकता है जिसके लिए भगीरथ प्रयास आवश्यक हैं। SICJAA के सदस्यों ने सीमित साधनों के बावजूद लगभग 8 लाख रुपए इस जनहित के कार्य के लिए जमा कर लिए हैं, अब अन्य हितधारकों और आम जनता से अपेक्षा की जाती है कि वे भी इस महायज्ञ में अपना योगदान दें, जिससे इस महत्वपूर्ण कार्य को अविलंब पूर्ण किया जा सके।

विघालय की सभी इमारते जीर्ण हालत में

जिसमें विद्यालय की लगभग सभी इमारतें इतनी जीर्ण हो गई हैं कि वे गरीब छात्रों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गयी हैं। अतः जीर्णोद्धार का कार्य को हमें प्राथमिकता देनी होगी। इस संबंध में सभी हितधारकों से चर्चा और उनके बहुमूल्य सुझावों के साथ साथ सहयोग  के लिए सर्वोदय इंटर कॉलेज जयंती अल्युमनाइ एसोशिएशन(SICJAA) और एसआईसी जयंती के गुरुवृंद, छात्रों के अभिभावकों, क्षेत्र के गणमान्य महानुभावों आदि के बीच 10-11 मई 2024 को एसआईसी जयंती के परिसर में मीटिंग निर्धारित की गयी। आप सभी महानुभावों की उपस्थिति और सहयोग इस मीटिंग में प्रार्थनीय है।

इस मीटिंग में चर्चा के मुख्य बिन्दु निमन्वत होंगे:-

1- विद्यालय की इमारतों का निरीक्षण कर उनके जीर्णोद्धार के एस्टीमटेस पर चर्चा
2- जीर्णोद्धार संबंधी प्राथमिकताओं और उसके लिए आर्थिक सहयोग पर परिचर्चा 
3- गणमान्य लोगों, जनप्रतिनिधियों, आध्यात्मिक गुरुओं आदि से आर्थिक सहयोग के लिए संपर्क स्थापित करने के लिए सुझाव
4- प्रधानाचार्य, गुरुवृंद, छात्रों के अभिभावकों, अन्य हित धारकों से शिक्षण की गुणवत्ता सुधारने और गरीब तथा मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान  करने  संबंध विषयों में चर्चा
5- शिक्षण संबंधी विषयों और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों के सुझाव
6- विद्यालय का गौरव बहाल करने के लिए अन्य  विषयों पर चर्चा

पूर्व छात्रों द्वारा आयोजित शैक्षिक उन्नयन समारोह

सर्वोदय इण्टर कॉलेज जयंती (अल्मोड) सालम एक एतिहासिक विद्यालम रहा है। सन् 1928 में सालम सूर्य स्व. रामसिंह धौनी व सालम के गाँधी स्व० दुर्गा दत्त शास्त्री के कठिन प्रयास से इस विद्यालय की स्थापना की गई। आजादी के आन्दोलन का प्रमुख केन्द्र बिन्दु यह विद्यालय पूरे लमगड़ा विकासखण्ड का सबसे पुरातन विद्यालय है। यह विद्यालय निरन्तर शिक्षा का दान प्रदान करता रहा है, लेकिन वर्तमान में शासन प्रशासन की उपेक्षा के फलस्वरुप जीर्ण-शीर्ण स्थिति में पहुंच गया है।