अल्मोड़ा: भैंसियाछाना ब्लॉक के कनारीछीना संकुल में SMC प्रशिक्षण का समापन, 42 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला के मार्गदर्शन में कनारीछीना संकुल के द्वितीय फेरे का प्रशिक्षण अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव रीठागाड़ में तीन दिवसीय सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण दिनांक 26.12.2028 से 28.12.2023 तक संपन्न हुआ।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य रा.इ.का. नौगांव रीठागाड़ के प्रधानाचार्य श्रीमती राजलक्ष्मी रावत ने द्वीप प्रचलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय हटोला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय छाना जमराडी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगांव, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बखरियाटाना, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुनखेत प्राचीन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुनखेत नवीन तथा राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव रीठागाड़ के विद्यालयों अध्यक्ष व सचिव सहित कुल 42 प्रतिभागियों ने इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।

यह लोग रहें उपस्थित

कनारीछीना संकुल के प्रभारी रमेश मेहरा तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय डुंगरलेख के अध्यापक विक्रम कठायत ने  संदर्भदाता की भूमिका निभाई। इस अवसर पर रविशंकर गुसाई, हरीश स्यालाकोटी, महिपाल सिंह जड़ौत, बिशन सिंह मेहरा,नंदन मेहरा, पवन कुमार भट्ट, कुंदन कोहली, भूपेंद्र सिंह पटेलिया, राजलक्ष्मी रावत आदि अध्यापकों के अतिरिक्त  ममता देवी, भगवती देवी, जीवनलाल, भावना देवी, अर्जुन सिंह, विमला देवी, उमा देवी, सुनीता आर्या सपना देवी, हेमा देवी, मोहन राम, पूजा देवी, ललित सिंह, तारा देवी, दर्शनी देवी, बबीता देवी, नीमा देवी,  सहित कई लोग उपस्थित रहें ।

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

प्रशिक्षण में रमेश महरा ने समग्र शिक्षा, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, बाल अधिकार व बाल संरक्षण पर एस.एम.सी. की भूमिका, सामाजिक संपरीक्षा, एस.एम.सी./ एस.एम.डी.सी. का गठन, उद्देश्य व प्रशिक्षण की आवश्यकता, विद्यालय में बच्चों के नामांकन व ठहराव, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, स्वच्छता बाल स्वास्थ्य, विद्यालय के वित्तीय प्रबंधन, बालिका शिक्षा कार्यक्रम के महत्व एवं बालिका शिक्षा के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियां, विद्यालय के भौतिक संसाधनों की उपलब्धता तथा निर्माण कार्य में एस.एम.सी. /एस.एम.डी.सी. की भूमिका, समग्र शिक्षा द्वारा संचालित अन्य गतिविधियों के संचालन में एस.एम.सी. की भूमिका, आपदा प्रबंधन सुरक्षा एवं बचाव, समावेशी शिक्षा पर समुदाय की भूमिका, विद्यालय विकास योजना की समीक्षा एवं क्रियान्वयन सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

प्रतिभागियों के लिए व्यवस्था

इससे पूर्व राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंगलता में दिनांक दिनांक 18 दिसंबर 2023 से 21 दिसंबर 2023 तक तीन दिवसीय  सामुदायिक सहभागिता (S.M.C.) प्रशिक्षण के प्रथम फेर में कनारीछीना, पतलचौरा, लिंगुणता, मंगलता, डुंगरलेख, घुन्योली व जूनियर मंगलता सहित कुल 8 विद्यालयों के 48 सदस्यों का प्रशिक्षण चला। आज द्वितीय फेरे के प्रशिक्षण के समापन के साथ ही संकुल कनारीछीना के अंतर्गत आने वाले सभी 15 राजकीय विद्यालयों का प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को पैन,कॉपी व मड्यूल के साथ-साथ ₹100 प्रतिदिन की दर से ₹300 प्रत्येक प्रतिभागी को नगद भुगतान किया गया। प्रशिक्षण के बीच में चाय व जलपान की व्यवस्था भी की गई।

साझा किए विचार

इस प्रशिक्षण में सभी एस.एम.सी. सदस्यों ने अपने विद्यालय की उन्नति के लिए प्रयास करने की बात की। प्रशिक्षण में  बिशन सिंह मेहरा , शेर सिंह नेगी, राज लक्ष्मी रावत, भूपेंद्र पटेलिया सहित कई सदस्यों ने अपने-अपने विचार साझा किये।