अल्मोड़ा: स्कॉर्पियो में अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी क्रम में दिनांक 14/09/2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण  व प्रभारी निरीक्षक रानीखेत अशोक कुमार धनकड़ के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चौबटिया टैक्सी स्टेण्ड के पास से स्कोर्पियो संख्या UK17-F 0015 में वाहन चालक /स्वामी मो0 अली उर्फ बॉबी उम्र 43 वर्ष पुत्र गुलाम हुसैन निवासी-चौबटिया रानीखेत के कब्जे से 03 पेटियों में कुल 30 बोतल (जिसमें अलग-अलग ब्रॉंड की 10 बोतल Smugler XXX RUM , 11 बोतल Madira XXX RUM व 09 बोतल 8PM Bermuda RUM)  अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रानीखेत में FIR NO 23/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया और स्कॉर्पियो को सीज किया गया।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1-उपनिरीक्षक बिशन लाल –कोतवाली रानीखेत
2-अपर उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र –कोतवाली रानीखेत
3-हे0कानि0 डुंगर सिंह – कोतवाली रानीखेत