अल्मोड़ा: संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन (कॉप 26) में प्रतिभाग कर लौटे स्निग्धा तिवारी और जन्मेजय तिवारी को नगर पालिका परिषद की ओर से पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अंगवस्त्र और स्वामी विवेकानंद साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया।
ऐसे सम्मेलन में भाषा बाधक नहीं
आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन (कॉप 26) ग्लासगो स्काॅटलैंड में आयोजित हुआ था। जिसमें अल्मोड़ा निवासी स्निग्धा तिवारी और जन्मेजय तिवारी ने प्रतिभाग कर देश और उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया। पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्निग्धा और जन्मेजय ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में भावी योजनाएं बनाने पर चर्चा हुई। उन्होंने विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ उत्तराखंड में आने वाली दैवीय आपदाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि ऐसे सम्मेलन में भाषा बाधक नहीं बनती है। विचारों का आदान-प्रदान ही महत्वपूर्ण होता है। भारत सरकार को युवाओं का सरकारी डेलीगेशन भी इस प्रकार के सम्मेलन में भेजना चाहिए। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि इन दोनों भाई-बहनों ने सम्मेलन में भाग लेकर अल्मोड़ा का गौरव बढ़ाया है।
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर गोविंद लाल वर्मा, दीपांशु पांडे, सचिन आर्या, जगत रौतेला, गिरीश मल्होत्रा, हीरा देवी, अनीता बजाज, टीटू अग्रवाल, नारायण राम, ललित मोहन पंत, आंनद सिंह बगडवाल, गिरीश चंद्र जोशी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी चंद्रमणि भट्ट, राजू गिरी, आंनद सिंह ऐरी, एमसी कांडपाल, प्रताप सिंह सत्याल, प्रो. शेखर पाठक, मनोज कुमार पंत, अमन नऊजीन, प्रत्येष पांडे, बसंत बल्लभ पंत, हरीश, नवीन, कमल जोशी, योगेश सिंह, धीरेन्द्र मोहन पंत, रोशनी, भावना मनकोटी, ओजस्वी मनकोटी, वसुधा पंत आदि लोग मौजूद रहे।