अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में राज्य समेत ऑल इंडिया कोटे से दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हो गई है। दोनों चरणों में प्रवेश के बाद अब कॉलेज में 18 सीटें रिक्त हैं। रिक्त सीटों के लिए अब तीसरे चरण माप-अप में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
राज्य कोटे से 75 और ऑल इंडिया कोटे से 7 अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश
मेडिकल कॉलेज में ऑल इंडिया की 15 और राज्य कोटे की 85 समेत कुल 100 सीटें हैं। अब तक राज्य कोटे की 85 के सापेक्ष 75 और ऑल इंडिया में 7 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है। इधर, बीते दिनों कॉलेज से आठ छात्र अपग्रेड होकर दूसरे कॉलेज चले गए थे। उन्हीं के सापेक्ष अब 7 छात्र दूसरे कॉलेज से अल्मोड़ा को मिल गए हैं।
दो चरणों में प्रवेश प्रक्रिया हुई संपन्न
प्राचार्य मेडिकल कॉलेज प्रो. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि दो चरणों में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हो गई है।