अल्मोड़ा: बाइक पर ट्रिपल सवारी व बिना हेलमेट फर्राटा भर रहे इतने चालक आए चपेट में

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का लगातार चेकिंग अभियान जारी है।

बार-बार नियम तोड़ते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

मिली जानकारी के अनुसार मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम में बीते कल गुरुवार को यातायात पुलिस ने नगर के टैक्सी स्टैड, शिखर तिराहा और करबला में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें ट्रिपल सवारी दोपहिया वाहन में फर्राटा भर रहे दो और बिना हेलमेट चार वाहन चालकों पर एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही जुर्माना वसूला गया।