अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के राजकीय माध्यमिक स्कूलों में नए शिक्षा सत्र से अतिथि शिक्षक मिलेंगे।
विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
जानकारी के अनुसार इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जिसके बाद काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग के आधार पर जिले भर में 90 अतिथि शिक्षकों को तैनात किया जाएगा। शिक्षकों की यह नियुक्ति हिंदी, अर्थशास्त्र, इतिहास, नागरिक शास्त्र और भूगोल विषयों के लिए होगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया में वह अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के बाद स्कूलों में शिक्षकों की कमी की समस्या से निजात मिल पाएगी। साथ ही विद्यार्थियों को पढ़ाई में सुविधा मिलेगी।