अल्मोड़ा: बारिश के बाद अब भी इतनी ग्रामीण सड़कें बंद, लोग परेशान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं बारिश के बाद कुछ सड़कें भी बंद है।

यह सड़कें हुई बंद

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को भी जिले की चार ग्रामीण सड़कों पर भूस्खलन के कारण मलबा और बड़े बड़े बोल्डर आ गये। जिससे इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहीं। पारकोट- बैनाली मोटर मार्ग, चौबाट- सिंगोली मोटर मार्ग, सेला-चापड़ मोटर मार्ग, मनान- क्लेत मोटर मार्ग बंद रहें। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने की कार्रवाई की जा रही है।