अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते गुरूवार रात को एनटीडी में एक स्कूटी खाई में गिर गई थी। जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
उपचार के दौरान मौत
वही अब उपचार के दौरान घायल नू दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर एनटीडी के पास सड़क दुर्घटना में घायल एसएसबी के जवान की उपचार के दौरान मौत हो गई है। स्कूटी चालक एसएसबी जवान प्रभु दयाल (38) पुत्र फकीर राम, निवासी चाख खितोली, गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ हाल निवासी धारानौला 56 वीं बटालियन में बिहार के पथना में तैनात थे। वह ननिहाल धौलछीना के कसाण गांव से देर शाम अल्मोड़ा को लौट रहे थे। घर से केवल तीन किमी दूर एनटीडी में उसकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होकर 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। हाईवे पर एनटीडी के पास सड़क दुर्घटना में घायल एसएसबी के जवान की उपचार के दौरान मौत हो गई है। स्कूटी चालक एसएसबी जवान प्रभु दयाल (38) पुत्र फकीर राम, निवासी चाख खितोली, गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ हाल निवासी धारानौला 56 वीं बटालियन में बिहार के पथना में तैनात थे। वह ननिहाल धौलछीना के कसाण गांव से देर शाम अल्मोड़ा को लौट रहे थे। घर से केवल तीन किमी दूर एनटीडी में उसकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होकर 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी।