अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। एसएसबी में तैनात ग्राम पंचायत सिमखोला के सब इंस्पेक्टर महेंद्र गिरी को बीते कल सोमवार को अंतिम विदाई दी गई।
दी अंतिम विदाई
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सिमखोला के सब इंस्पेक्टर महेंद्र गिरी (47) पुत्र जगदीश गिरी एसएसबी 21वीं बटालियन में बिहार में तैनात थे। बीते शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। जिस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा शनिवार रात गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर सोमवार को गांव पहुंचा। यहां उनकी शवयात्रा सिमखोला गांव से ताकुला विकास खंड के समीप गणनाथ स्थित समाधि स्थल पर पहुंची। जहां जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ सब इंस्पेक्टर को अंतिम सलामी दी। सैन्य सम्मान के साथ उन्हें गोस्वामी रीति रिवाज के अनुरूप समाधि दी गई।