अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अटल उत्कर्ष राइंका चौनलिया में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
यह रहें मुख्य अतिथि
जिसमें समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. विद्याधर सिंह नेगी ने किया। वहीं विद्यालय की स्मारिका अनंत पत्रिका का विमोचन किया गया। ”स्मारिका ‘अनंत’ सभी शिक्षण संस्थानों के लिए प्रेरणादायक” बताई गई । इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त धारा बल्लभ पांडे समेत मदन राम आर्या आदि को सम्मानित भी किया गया।
रहें मौजूद
इस मौके पर दर्जा राज्य मंत्री कैलाश पंत, पूर्व प्रधानाचार्य बिमला आर्या, गणेश रावत, हरि सिंह कड़ाकोटी, ललित मोहन छिमवाल, रणजीत सिंह बिष्ट, आनंद सिंह कड़ाकोटी, डॉ. रवि मेहता, प्रधानाचार्य संतोष कुमार तिवारी, मोहन सिंह बिष्ट, दिनेश चंद्र सिंह रावत, मोहन सिंह बिष्ट, जीवन सिंह कड़ाकोटी, दया कृष्ण सती, संजय डॉर्बी, खीम सिंह रजवार, शेखर चंद्र, लक्ष्मी जोशी, हर्षिता रावत, चंदन सिंह बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।