अल्मोड़ा: ऑपरेशन मुक्ति टीम की खास मुहिम, बच्चों से बालश्रम न कराने और बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कर रही प्रेरित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बालश्रम भिक्षावृत्ति के दुष्परिणामों के प्रति ऑपरेशन मुक्ति टीम लगातार जागरूक कर रहीं हैं।

पुलिस का अभियान

इसी क्रम में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौसली व राजकीय जूनियर हाईस्कूल लोधिया में ऑपरेशन मुक्ति के विषय बिंदु पर चर्चा कर बाल भिक्षावृत्ति से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। इस दौरान झुग्गी-झोपड़ी में निवासरत लोगों को अभियान के तहत बच्चों से बालश्रम न कराने और बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया। ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अब तक कुल 05 बच्चों का चिन्हिकरण किया गया जिनको विद्यालय में दाखिल किया जायेगा।

ऑपरेशन मुक्ति टीम रहीं शामिल

1-अपर उ0नि0 त्रिभुवन सिंह
2-म0कानि0 मोनिका जोशी
3-कानि0 विक्रम सिंह