अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बाल दिवस के उपलक्ष्य में आरम्भ स्कूल अल्मोड़ा के बच्चो ने सिंतोला पार्क का भ्रमण किया।
सिंतोला पार्क का किया भ्रमण
इस मौके पर बच्चों द्वारा वहाँ जाकर वहाँ उपस्थित विभिन्न उपकरणों के साथ मनोरंजनात्मक खेल खेले गए। साथ ही विद्यालय के बच्चों को इस तरह पार्क के भ्रमण में ले जाने के दौरान विद्यालय के स्टाफ के साथ अभिभावकों की भी उपस्थिति रही। बताया कि समय समय पर विद्यालय इन बच्चो के लिए सोशल अवेयरनेस एक्टिविटी में कार्य करता रहता है।
दी शानदार प्रस्तुति
इस मौके पर विद्यालय के छात्र रितेश द्वारा सुबह सवेरे लेके तेरा नाम प्रभु करते है हम शुरू आज का काम प्रभु वंदना में हुड़के के साथ गायन प्रस्तुति दी गई। शिक्षिकाएं द्वारा रितेश की इस प्रस्तुति के लिए रितेश का धन्यवाद दिया। बताया कि रितेश द्वारा मल्ला महल में भी प्रस्तुति देने प्रयास किया गया था।
जताया आभार
पार्क भ्रमण में प्रधानाचार्य पूजा भट्ट, स्टाफ ममता ,रिया, मीनाक्षी, मीना और कमल शामिल रहे। वहीं अभिभावकों में मीनाक्षी, दीपिका भी बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए स्टाफ के साथ रहें। विद्यालय प्रबंध द्वारा सिंतोला पार्क में भ्रमण में सहायता के लिए रेंजर मोहन राम का आभार जताया गया।