अल्मोड़ा: ओलंपिक में पदक विजेता दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए डीएम की खास पहल, प्रमुख सचिव खेल और सचिव समाज कल्याण को पत्र भेजकर की यह मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मंगलदीप विद्या मंदिर खत्याड़ी के तीन दिव्यांग खिलाड़ियों को उचित सम्मान दिलाने के लिए डीएम ने प्रमुख सचिव खेल और सचिव समाज कल्याण को पत्र भेजा है।

तीन खिलाड़ियों ने संघाई और एथेंस ओलंपिक में जीते थे पदक

जानकारी के अनुसार डीएम आलोक कुमार पांडे ने नगर के खत्याड़ी स्थित मंगलदीप विद्या मंदिर का निरीक्षण किया था। जिसमें उनको विद्यालय प्रबंधन समिति ने बताया कि विद्यालय में अध्यनरत छात्रों ने पूर्व में स्पेशल ओलंपिक में पदक अर्जित किए थे। जिसमें दिव्यांग रक्षिता पंत ने 2007 में संघाई में स्वर्ण, अर्चना जोशी और राजू कनवाल ने 2011 में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए एथेंस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता। जिस पर अब तीनों खिलाड़ियों को उचित सम्मान के लिए डीएम ने पहल की है।