अल्मोड़ा: खास पहल की शुरुआत, अब उपभोक्ता रविवार को भी ले सकेंगे डाकघरों में डाकसेवाओं का लाभ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अब मुख्या डाकमंडल से जुड़े डाकघरों में खास सुविधा मिलेगी।

की यह अपील

जी हां अब रविवार को भी लोगो को डाकसेवाओं का लाभ मिल सकेगा। जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा डाकमंडल की ओर इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसमें पहले चरण में अल्मोड़ा, रानीखेत और बागेश्वर के डाकघर खोले जाएंगे। इससे अब उपभोक्ता रविवार को भी डाक पंजीकरण, रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। बताया कि रविवार को डाकघरों को खोलेने की शुरुआत दस अगस्त से की जाएगी। जिस पर उपभोक्ताओं से अपील है कि रविवार को भी डाकघरों में डाक सेवाओं का लाभ लें।