अल्मोड़ा: खास पहल: इस स्कूल में छात्रों को प्रवेश लेने पर मिलेगी एक हजार रूपये की धनराशि, अभिभावकों को भी किया जाएगा सम्मानित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। मार्च का महीना है। साथ ही स्कूलों में इन दिनों प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।‌इसी क्रम में अल्मोड़ा के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मासी में पूर्व छात्र समिति की ओर से खास पहल की गई है।

अभिभावकों को किया जाएगा सम्मानित

जानकारी के अनुसार यहां पूर्व छात्र समिति की ओर से बच्चों को प्रवेश के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही स्कूल में छठी सातवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर छात्र को धनराशि भी दी जाएगी। जिसमे कक्षा छह व सात में जो भी छात्र प्रवेश लेगा उसे एक हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। वहीं, प्रेरित करने वाले अभिभावकों को पांच सौ की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा। छात्रों की संख्या में वृद्धि के लिए यह खास पहल शुरू की गई है।