अल्मोड़ा: अध्यात्म को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए खास पहल, विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के साथ मिलेगा यह खास स्मृति चिन्ह

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। देश दुनिया से यहां श्रद्धालु दर्शन को पहुंचते हैं।

इस महीने से लागू होगी व्यवस्था

वहीं अब इस प्रसिद्ध तीर्थस्थल जागेश्वर धाम में प्रसाद के साथ खास स्मृति चिह्न भी दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार जिसमें तांबे का स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अपने घर जाकर सिक्कों को स्मृति चिह्न के रूप में प्रतिस्थापित कर सकें। अध्यात्म को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशासन ने यह पहल शुरू की है। बीते दिनों हुई बैठक में निर्णय लेते हुए यह तय किया गया था कि अब इलायची दाने के स्थान पर अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई के साथ ही जागेश्वर धाम की कथा वाली पुस्तिका और मंदिर की प्रतिमा वाला तांबे का सिक्का प्रसाद में दिए जाएंगे। यह प्रस्ताव समिति के अध्यक्ष डीएम आलोक कुमार पांडेय के पास ले जाया गया था। उन्होंने अपेक्षित संशोधन करते हुए प्रसाद के स्वरूप को जारी करने की अनुमति दी। अब अगले महीने से इसे लागू कर दिया जाएगा।